कुशीनगर में भाजपा ने किया बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान का तीखा विरोध

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान का तीखा विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी रमेश सिंह और जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए रविन्द्र नाथ टैगोर चौक पर बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी बेहद अपमानजनक और कायरता से भरी है। उनके बयान का उद्देश्य दुनिया को गुमराह करना और पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में अराजकता, सेना में बढ़ते मतभेदों और बिगड़ते वैश्विक संबंधों से ध्यान हटाना है। पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक प्रमुख गढ़ बन गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी सरकार की हताशा और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अमिट छाप छोड़ी है, जबकि दूसरी तरफ पड़ोसी देश को वैश्विक स्तर पर हास्यास्पद पर और अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ा है। भुट्टो का बयान निरर्थक है और इससे दुनिया में पाकिस्तान की छवि और ख़राब हुई है। खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने देश में लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण दे रखा है। दुनिया के किसी भी देश में इतने आतंकी संस्थाएं नहीं है जितने पाकिस्तान में हैं। ऐसे में बिलावल भुट्टो ने जो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में जो बोला है, वह उनकी छोटी सोच और मानसिकता को दर्शाता है। इस अवसर पर पडरौना विधायक मनीष जायसवाल मंटू, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, तमकुहीराज विधायक डॉ असीम राय, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, हाटा विधायक मोहन वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, लल्लन मिश्र,जय प्रकाश शाही, जगदम्बा सिंह,जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, सुदर्शन पाल, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, सीता सिंह अंशु, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, डॉ सीमा गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,सह जिला मीडिय प्रभारी अमित राय, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, डॉ नीलेश मिश्रा,आकाश सिंह,अनूप तिवारी,वरुण राय, महेश रौनियार, हरिओम कुशवाहा, बिपिन बिहारी मिश्र, प्रमोद साहा सहित हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।