रुबीना दिलैक को आसिम रियाज के फैन ने दी जान से मारने की धमकी

मुंबई
आसिम रियाज एक बार फिर से अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण सुर्खियां बटो रहे हैं और उनके फैंस अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में आसिम रियाज की अभिषेक मल्हान और रुबीना दिलैक से भयंकर बहस हुई थी। अब एक शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से होने का दावा किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके एक्ट्रेस के परिवार को धमकाया है।
दरअसल, अभिनव शुक्ला ने रुबीना दिलैक के बारे में गलत बातें कहने पर आसिम रियाज को लताड़ा था क्योंकि 'बिग बॉस 13' रनर अप ने एक्ट्रेस को कहा था कि ये बैटलग्राउंड है। ये एक फिटनेस का शो है, जिसके लिए वह फिट नहीं हैं। यहां उनकी कोई जगह नहीं। इसी पर एक्टर ने जो कुछ कहा, उस पर धमकियां मिलने लगी। उन्होंने उसका स्क्रीनशॉट शेयर कर रिएक्ट किया है।
आसिम रियाज के फैन ने दी रुबीना दिलैक को धमकी
आसिम रियाज के फैंन से मिले धमकीभरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं। मेरे धैर्य की परक्षी मत लो।' वहीं, अभिनव ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मेरे परिवार को धमकियां मिल रही हैं।' अंकुश गुप्ता नाम का शख्स ने मैसेज में लिखा, 'लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं। तेरा पता पता है मेरे को, आ जाऊ क्या सलमान खान एक घर पे गोली मारा था वैसे तेरे भी घर आ कर गोली मारूंगा एके47 से।'
अभिनव शुक्ला ने पंजाब पुलिस से मांगी मदद
अभिनव शुक्ला ने एक्स हैंडल पर उन स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को टैग किया है और कार्रवाई करने की मांग की है। उस शख्स ने मैसेज में ये भी लिखा, 'आखिरी चेतावनी दे रहा हूं, असीम को गलत बोलने के पहले तेरा नाम पर आ जाएगा ठीक है। लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद, लॉरेंस बिश्नोई भाई असीम के साथ हैं।' बता दें कि अभिषेक मल्हान और रुबीना के साथ नई लड़ाई के बाद आसिम को कथित तौर पर बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया है।