पुस्तकें आपकी सच्ची मित्र होती हैं : मनमोहन शर्मा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उदित नारायण इंटर कॉलेज के पुस्तकालय हाल में रविवार की रात पढ़ाई दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों-अध्यापकों सहित सभी लोगों को अपने जीवन में पुस्तकों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकें आपकी सच्ची मित्र होती हैं और इन से मिला ज्ञान जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई या बाधा आने पर उससे बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त करती हैं। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जनपद में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।लाइब्रेरी मूवमेंट के जनक पीएन पानिकर के सम्मान में 19 जून से 25 जून तक पढ़ाई सप्ताह मनाया जा रहा है।
(जी.एन.एस)