रुकने का नाम नहीं ले रही हैं पाकिस्तान द्वारा भेजे जाने वाले ड्रोन की गतिविधियां

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
तरनतारन : पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में भेजे जाने वाले ड्रोन की गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं जिस तहत गत रात्रि पाकिस्तानी रौंद द्वारा 1 बार फिर दस्तक दिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली सूचना के अनुसार जिले के अधीन आती भारत पाक सरहद के सेक्टर अमरकोट में बी.ओ.पी धर्मा के पिलर नंबर 137/9 को पार कर पाकिस्तानी ड्रोन दस्तक दी गई।
जिसकी आवाज सुन सरहद पर तैनात बीएसएफ 103 बटालियन के जवानों द्वारा हरकत में आते हुए कुछ राउंड फायर भी किए गए । करीब 2 मिनट बाद ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घूमने के बाद वापस पाकिस्तान लौट गया।जिसके बाद थाना खालड़ा व बीएसएफ द्वारा बुधवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
(जी.एन.एस)