गॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया बोरिस जॉनसन को
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। बोरिस जॉनसन को यहां गॉर्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया। इस दौरान बोरिस ने कहा कि, उन्होंने इस तरह का भव्य व परंपरागत स्वागत कभी नहीं देखा है।
इस दौरान उन्होंने अन्य मंत्रियों व अधिकारियों से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी व केंद्रीय कैबिनेट से मुलाकात के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन राजघाट के लिए रवाना हुए और यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बोरिस जॉनसन आज पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उसकी मुलाकात के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर गुरुवार को जॉनसन ने अहमदाबाद में मीडिया से कहा था कि हां मैं हमारे बीच होने वाली बातचीत को लेकर उत्सुक हूं। हम व्यापार, सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे।
(जी.एन.एस)