भाषायी हीनभावना से उबरें और अपनी अपनी भाषाओं का सम्मान करें युवा : अमित शाह

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सूरत : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाषाओं के प्रति हीन भावना से छुटकारा पाने का यह सही समय है और ये बात माननी होगी कि बेहतर भविष्य के लिए सभी भाषाओं को समृद्ध बनाने की जरूरत है। गुजरात के सूरत में हिन्दी दिवस पर अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उदघाटन करते हुए श्री शाह ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भाषायी हीनभावना से उबरें और अपनी अपनी भाषाओं का सम्मान करें।
श्री शाह ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए भाषाओं का सशक्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिन्दी को बढावा देने के साथ साथ सभी क्षेत्रीय भाषाओं को भी सशक्त बनाना होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा के सभी क्षेत्रों में मातृ भाषा के प्रयोग पर जोर दे रही है और अदालतों, प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग की योजना बना रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा, रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश भी समारोह में मौजूद थे।