अविश्वास प्रस्ताव जीत गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अविश्वास प्रस्ताव जीत गए हैं। यह अविश्वास प्रस्ताव उन्हीं की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ने पेश किया था। उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में जॉनसन के पक्ष में 211 वोट पड़े जबकि 148 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट दिया। ऐसे में 63 वोटों से उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया है। इसी के साथ उनकी कुर्सी बच गई।
अगर इस दौरान बोरिस जॉनसन हार जाते तो उन्हें प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ जाता। बता दें जॉनसन कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सरकारी इमारतों में नियमों के उल्लंघन सहित कई मामलों को लेकर महीनों से निशाने पर हैं।
अविश्वास प्रस्ताव में जीत का मतलब है कि 58.6% कंजर्वेटिव सांसदों ने पीएम बोरिस जॉनसन का समर्थन किया। हालांकि, उन्हें ब्रिटेन की पूर्व पीएम थेरेसा मे की तुलना में कम सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ। 2018 में थेरेसा मे के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में ब्रिटेन के 63 फीसदी सांसदों ने समर्थन किया था। बोरिस जॉनसन का कार्यकाल अगले छह महीनों में खत्म हो रहा है। ऐसे में जीत के बावजूद वह सिर्फ दिसंबर तक ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहेंगे।
(जी.एन.एस)