वांछित हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर/कुख्यात मारफीन तस्कर द्वारा ग्राम टिकरा उस्मा में किये गये अवैध निर्माण को पुलिस/प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया ।
थाना जैदपुर पर पंजीकृत धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर/कुख्यात मारफीन तस्कर मो0 शहीम उर्फ कासिम पुत्र तशव्वर निवासी ग्राम टिकरा उस्मा, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी (हिस्ट्रीशीट नम्बर 04बी) द्वारा ग्राम टिकरा उस्मा में रास्ते के दोनों ओर मकान बनाकर मध्य रास्ते के ऊपर अवैध रूप से ओवरपाथ बनाया गया था। अवैध निर्माण को हटाने हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा निर्देशित किये जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसे लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, विकास विभाग व थाना जैदपुर पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा बुलडोजर के माध्यम से ग्रामवासियों की उपस्थिति में विधिवत ध्वस्त किया गया ।
(जी.एन.एस)