Trending

जलती हुई कार चलने लगी वीडियो जानिए पूरी खबर

10 हजार नकद, मोबाइल और कागजात नष्ट, खड़ी गाड़ी में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की आशंका

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों ने खड़ी कार में आग लगा दी, जिससे कार जलकर राख हो गई. अंदर रखे 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल और कागजात भी जल गये. ट्रांसपोर्टर युवक जन्माष्टमी पर पूजा कर रहा था। इस दौरान उनकी कार घर के सामने खड़ी थी. तभी किसी ने उसमें आग लगा दी.अशोक नगर निवासी ट्रांसपोर्टर सुमित यादव अपने परिवार के साथ पिछले शुक्रवार की रात कुदुदंड में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जन्माष्टमी पर गए थे। उसने कार उनके घर के सामने खड़ी की थी। अंदर सुमित और उसका परिवार पूजा में व्यस्त था। तभी घर के बाहर कुछ जलता हुआ नजर आया।

The transporter was performing puja on the occasion of Janmashtami when miscreants set the car on fire, cash, mobile and documents were also burnt to ashes. | 10 हजार कैश, मोबाइल और

बाहर निकला तो जल रही थी कार

रात करीब साढ़े नौ बजे सुमित बाहर आया तो लोगों की भीड़ थी। उनकी कार जल रही थी. आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक कार जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

शरारत या दुश्मनी से लगाई आग

पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसकी कार में आसपास के बदमाशों ने आग लगाई होगी। या फिर दुश्मनी के चलते कार में आग लगाई गई होगी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है. ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button