पुल की रेलिंग से टकरा गई कांवड़ियों से भरी बस, 27 कांवड़िए घायल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में कांवड़ियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में 27 कांवड़िए घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं 8 कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना के कजरा पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से भरी बस देवघर से किशनगंज जा रही थी। इसी बीच बुधवार की सुबह डगरुआ के कजरा पुल के पास बस चालक की आंख लग गई, जिसके चलते बस रेलिंग से टकरा गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
(जी.एन.एस)