60 दिन के लिए Deputy CM बनाकर बाबा को झुनझुना पकड़ाया': कहा-भूपेश है तो भ्रष्टाचार है
कांग्रेस हाईकमान की ओर से टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
रायपुर: कांग्रेस हाईकमान की ओर से टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और टीएस बाबा पर भी तंज कसा है. आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल देर शाम कांग्रेस ने एक फरमान जारी कर टीएस सिंहदेव को अनौपचारिक पद दिया है|
छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी व्यक्ति को केवल 60 दिनों के लिए उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि बाबा को सिर्फ 60 दिनों के लिए उपमुख्यमंत्री बनाकर धोखा दिया गया है और बाबा भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालाँकि, पहले भी उनकी क्या स्थिति थी, ये उन्होंने बार-बार व्यक्त किया है, ढाई-ढाई साल का वादा था जो पूरा नहीं हो सका। 120 दिन के लिए डिप्टी सीएम बनाया गया है, जिसमें से 2 महीने आचार संहिता में गुजरेंगे, फिर बाकी 60 दिन के लिए डिप्टी सीएम बनाकर बाबा को झुनझुना पकड़ा दिया है.पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि सुकमा से लेकर सरगुजा तक पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हालत खराब है. तमाम सर्वे रिपोर्ट बता चुकी हैं कि कांग्रेस सरकार दोबारा वापस नहीं आ रही है|
कांग्रेस में चल रहे चिंतन के दौर
मुख्यमंत्री पद से भूपेश बघेल का चेहरा हटा दिया गया है. यानि कि जिस पर भरोसा है उसका नारा बुलंद हो गया है, अब यह तय हो गया है कि भूपेश है तो भ्रष्टाचार है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भी मान लिया.इसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस कहती थी कि बीजेपी का सीएम चेहरा कौन है? उन्हें यह कहने पर मजबूर होना पड़ा कि चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा|
रमन ने कहा कि मुझे लगता है कि जब छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व का सवाल आया है तो यह मान लिया जाना चाहिए कि केंद्रीय नेतृत्व का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर से भरोसा उठ गया है. यह पोस्टिंग राज्य की भलाई के लिए नहीं बल्कि सिर्फ महत्वाकांक्षा को पुष्ट करने के लिए हुई है, जिसका राज्य की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा|
आदिवासी नेता नंदकुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि भाजपा में उन्हें महत्व नहीं दिए जाने की बात कहकर भाजपा छोड़ने वाले नंदकुमार साय को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. भाजपा द्वारा जनजातीय आयोग। का पद दिया गया था, आज कांग्रेस में रहते हुए उन्हें निगम-मंडल में अल्प पद से ही संतोष करना पड़ रहा है। तंज कसते हुए कहा कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं|