जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय टीम के साथ दिल्ली रवाना
रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली रवाना हो गये हैं. प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम भी दिल्ली दौरे पर गये हैं. सीएम का दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली रवाना हो गये हैं. प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम भी दिल्ली दौरे पर गये हैं. सीएम का दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है. चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार और उसके चेहरों को लेकर भी रायशुमारी होगी |
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम साय ने एयरपोर्ट पर कई मुद्दों पर बयान दिया.
अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी शिष्टाचार मुलाकात हुई है. नक्सली मामले को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ हुई बैठक पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. लगातार नक्सली घटनाएं घट रही हैं. सरकार बदली है तो नक्सलियों में दहशत है |
#WATCH | Delhi: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai arrives at the residence of BJP national president JP Nadda. pic.twitter.com/HDKDuaBn1D
— ANI (@ANI) December 17, 2023
सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
साई ने आगे कहा कि आज अधिकारियों की आपात बैठक ली गई है. सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं. सरकार बदली है तो नक्सलियों से लड़ाई में भी सख्ती दिखानी होगी. पिछली सरकार की भारी कर्ज की चुनौती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि चुनौती बहुत बड़ी है, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि डबल इंजन की सरकार रहेगी तो सब ठीक होगा |
रमन सिंह ने दाखिल किया नामांकन
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत बने प्रस्तावक और पूर्व सीएम भूपेश बघेल बने समर्थक. यह तय हो गया है कि डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे. विधानसभा में सीएम विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी मेंविधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इसका प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रखा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य बीजेपी विधायकों ने इसका समर्थन किया. रमन सिंह ने कहा कि अब उनकी भूमिका रक्षक की होगी. उन्होंने समर्थन के लिए विपक्षी नेताओं का भी आभार व्यक्त किया |