खुद को राजा बाबू बताकर दो महिलाओं से की शादी, फिर धमकी देकर लूटे 9 लाख 90 हजार रुपये, गिरफ्तार
दूसरी पत्नी के द्वारा की गई इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है
रायगढ़ : पहले हुई शादी को छिपा कर एक युवक ने दूसरी शादी कर ली। वहीं दूसरी पत्नी को छोड़ने की धमकी देकर 9 लाख 90 हजार रुपए भी ठग लिए। दूसरी पत्नी के द्वारा की गई इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि नीरज हेडाऊ पिता जयप्रकाश हेडाऊ से उसका परिचय रायगढ़ में हुआ था। नीरज हेडाऊ स्वयं को अविवाहित बताकर वेजेरोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड चिराईपानी रायगढ़ में मेकेनिकल डिजाईन इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया था। दोनों में प्रेम संबंध होने के बाद शादी की चर्चा घर में हुई। युवती के घरवाले शादी से इंकार किए।
नया मकान खरीदने ससुरालवालों से रुपए मांगने
ऐसे में नीरज ने युवती को आर्य समाज रायपुर में विवाह करने के लिए राजी किया। वहीं युवती को सर्टिफिकेट लेकर रायपुर बुलाया। युवती उसकी बातों में आकर नीरज हेडाऊ से अगस्त 2020 में आर्य विवाह की। इसके बाद नीरज युवती को लेकर रायगढ़ वापस आ गया। विवाह के बाद रहने की व्यवस्था नहीं होने पर युवती के मायके में रहने लगे। जहां नीरज नया मकान खरीदने ससुरालवालों से रुपए मांगने पत्नी को राजी किया।
तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है
इस बीच 2 लाख 30 हजार रुपए ले लिया। साथ ही मकान में खर्च के नाम पर 5 लाख रुपए के लिए पत्नी पर दबाव बनाने लगा। रुपए नहीं मिलने पर पत्नी के करीब 5 लाख के जेवर बेच दिया। इसके बाद नीरज हेडाऊ का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा मारपीट करने लगा। इस बीच जानकारी हुई कि नीरज पहले से शादीशुदा है उसके 2 बच्चे हैं। उसका तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है।
नीरज पत्नी को छोड़ने की धमकी और अधिक यातनाएं देने लगा और कहने लगा कि यदि मायके वालों से ली गई रकम को लौटने का बात करेगी पहली पत्नी की तरह छोड़ देगा। पीड़िता के आवेदन पर जूटमिल थाना प्रभारी राम किंकर यादव ने आरोपी नीरज हेडाउ निवासी सीनियर एमआईजी 2 केसर आवास हनुमानगढ़ी मंदिर के पास राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर हालमुकाम रायगढ़ पर धारा 384, 420, 495 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।