जुआरियों के खिलाफ अभियान : 12 जुआरी एवं रुपये बरामद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर 12 जुआरी एवं 35सौ 30 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने सभी जुआरियो पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है। थाना कुर्सी पुलिस ने अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे अभियुक्तगण दीपक कनौजिया पुत्र बलराम, बब्लू कनौजिया, अरूण, राजू, सहनबाज, हस्सान निवासीगण ग्राम गंगौली को दिनांक 28 अक्टूबर को 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 1850 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीँ थाना रामनगर पुलिस टीम ने जुआं खेल रहे, राकेश विश्वकर्मा और विपिन वर्मा पुत्र बुधराम वर्मा निवासीगण बड़नपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ताश गड्डी व 500 रुपये बरामद किया। थाना मसौली पुलिस टीम ने भी सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे, राजकुमार व शंकर निवासीगण पहलीपार मजरे सुरसण्डा को 600 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना देवा पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे, राजमल निवासी सिपहिया थाना देवा और लवकुश प्रसाद निवासी खेवली थाना देवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ताश गड्डी के अलावा 550 रूपये बरामद किया। पुलिस ने सभी जुआरियो को 617/2022 धारा 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया है।
(जी.एन.एस)