कार चालक असीम ने कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को पैसे देने से किया इनकार, कोर्ट ने सात दिन बढ़ाई न्यायिक हिरासत
असीम दास द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को लिखा गया एक कथित हस्तलिखित पत्र इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। करीब 10 पेज के इस पत्र में असीम दास ने अपनी कहानी लिखी है.
रायपुर: महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में ईडी द्वारा पकड़े जाने के बाद रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कार चालक असीम दास और दुर्ग पुलिस के सिपाही भीम सिंह यादव की 14 दिन की न्यायिक रिमांड शुक्रवार को खत्म होने के बाद कोर्ट में सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद फिर से दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत सात दिन बढ़ाने का आदेश दिया. अब दोनों आरोपियों को 1 दिसंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा |
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने
बताया कि शुक्रवार को न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में बहस के दौरान आरोपी असीम दास द्वारा जेल से लिखा गया पत्र उनके वकीलों ने अदालत में पेश किया। इस पत्र को लेकर बहस भी हुई थी. आसिम के वकीलों ने कहा कि इस लेटर को रिकॉर्ड पर लिया जाना चाहिए. इस पर जज ने कहा कि कोर्ट को जेल प्रशासन से यह पत्र पहले ही मिल चुका है, इसलिए इसे दोबारा कोर्ट में पेश करने की जरूरत नहीं है. न्यायाधीश पत्र को रिकॉर्ड पर लेने के लिए सहमत हुए।
जमानत पर फैसला आज
मामले में आरोपी बनाये गये निलंबित सिपाही भीम सिंह यादव और उसके भाई अर्जुन यादव व सहदेव यादव के वकीलों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर शनिवार को सुनवाई करने का फैसला किया गया. 25 नवंबर.
पत्र में कांग्रेसियों को पैसे देने से इनकार
असीम दास द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को लिखा गया एक कथित हस्तलिखित पत्र इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है. करीब 10 पेज के इस पत्र में असीम दास ने अपनी कहानी लिखी है. कथित पत्र में उन्होंने कहा है कि खुद को महादेव ऐप का संचालक बताने वाले शुभम सोनी उर्फ पिंटू और उसके साथियों को साजिश के तहत इस मामले में फंसाया गया है. पत्र में उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को पैसे देने से साफ इनकार किया है |
कार चालक असीम दास उर्फ बप्पा के घर से मिले थे 5.39 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि 2 नवंबर को ईडी ने कार चालक असीम दास उर्फ बप्पा के हाउसिंग बोर्ड जामुल (भिलाई) स्थित घर पर छापा मारकर कुल 5.39 करोड़ रुपये जब्त किये थे. करोड़. इससे पहले ईडी ने रायपुर के एक होटल की पार्किंग और कमरे से भी नकदी जब्त की थी. असीम दास से पूछताछ के दौरान कांस्टेबल भीम सिंह भी ईडी के रडार पर आ गया |