बीएसपी कर्मचारी से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला, कोर्ट ने आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए
भिलाई में जमीन बेचने के नाम पर बीएसपी कर्मचारी से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की है.
भिलाई. भिलाई में जमीन बेचने के नाम पर बीएसपी कर्मचारी से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की है. कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच कर चालान पेश करने के आदेश दिए हैं।
भिलाई सेक्टर 05 निवासी शिकायतकर्ता आरके महराना भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं
आरोपी संजय देशलहरे ने पीड़ित से संपर्क कर जामुल में पांच हजार वर्गफीट जमीन बताई थी। इसे बेचने के लिए आरोपियों ने पीड़ित से 20 लाख रुपये में सौदा किया था. डील के बाद पीड़ित से बयाना राशि के तौर पर 7 लाख और 3 लाख रुपए आरोपी के खाते में जमा कराए गए। इस तरह पीड़ित ने आरोपी को 10 लाख रुपये दे दिए। बाकी 10 लाख रुपये जमीन रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई थी |
टीआई ने कहा, ”हमने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पीड़िता ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सविता सिंह ठाकुर की अदालत में याचिका दायर की थी. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा |