उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रश्नपत्र लीक मामले में 21 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रश्नपत्र लीक मामले में 21 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट में राज्य सरकार को अपना पक्ष देना होगा। कोर्ट का कहना है कि यूकेएसएसएससी में किस-किस की भर्ती, कैसे-कैसे हुई, पूरा चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाए।
दरअसल, यूकेएसएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामला सामने आने के बाद राज्य के बेरोजगार युवाओं में रोष बढ़ता जा रहा है। वे जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब डेढ़ माह पहले स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था।
एसटीएफ द्वारा इस मामले की जांच से भर्ती परीक्षाओं में धांधली उजागर हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अब यह सिरदर्द बन गया है और रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को शांत करने के लिए सरकार की ओर से लिए गए कुछ फैसलों ने और अधिक भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।
(जी.एन.एस)