बकरीद त्यौहार को शांति रूप से मनाएं और प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी कदापि न करें, शांति समिति की बैठक संपन्न

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोण्डा । जिले में बकरीद त्यौहार व श्रावण मास पर पृथ्वीनाथ मन्दिर परिसर में लगने वाले मेले को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराएं।मनचले व दुष्ट प्रवृत्ति के साथ ही त्यौहारों में खलल डालने वाले लोगों को पहले समझाएं न मानने पर उनके विरुद्ध शख्त कार्रवाई करें।सभी लोग प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें।उक्त बातें थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम सदर बीके सिंह व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने संयुक्त रूप से कही।बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें एस डी एम सदर श्री सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि बकरीद त्यौहार को शांति रूप से मनाएं और प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी कदापि न करें।सभी लोग परम्परागत कुर्बानी करें।बैठक में कहा गया कि आगामी दस जुलाई को बकरीद तथा 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के अवसर पर पृथ्वीनाथ मन्दिर में पूरे एक मास तक चलने वाले जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन कार्यक्रम को एक दूसरे के सहयोग से सम्पन्न कराने का लोगों से आवाहन किया।बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही गणमान्य नागरिकों से बकरीद व श्रावण मास कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने में सहयोग मांगा।इस मौके पर थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी सहित धर्मेंद्र मिश्र, पृथ्वीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगदम्बा प्रसाद तिवारी, चंद्रभूषण ओझा उर्फ रिंकू प्रधान, पदुमनाथ शुक्ल,दीप नारायन तिवारी, मोहम्मद नईम,लईक अहमद,देवी तिवारी,वहीद अंसारी,वंशी लाल वर्मा,राधेश्याम मिश्रा,साजिद खान सहित अन्य ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व गणमान्य नागरिक रहे।