भिलाई आ रहे हैं भगवाधारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री, शहर में होगी हनुमंत कथा, दया सिंह की बोल बम समिति कर रही आयोजन, पंडित धीरेंद्र तीन दिनों तक लगेगा शास्त्री का दरबार
राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी...जी हां, एक बार फिर छत्तीसगढ़ की धरती पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हो रहा है। भिलाई में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा होने वाली है। यह कहानी बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं नगर निगम भिलाई के उपनेता दया सिंह बता रहे हैं।
भिलाई : तैयार हो जाइए राजा के भाग्य के लिए, आ रही है भगवा धारी री… हां, एक बार फिर आ रही है छत्तीसघरियों की धरती पर। भी लै में पंडीत धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा को लिया गया है। यह बात बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कही.वहीं धरने का संचालन नगर निगम भिलाई के उपनेता दया सिंह कर रहे हैं.
आयोजक दया सिंह ने बताया कि, यह हनुमान कथा बहुत बड़ी होगी और हनुमान कथा के साथ-साथ पंडित धर्मेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा. अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 22 सितंबर से 27 सितंबर तक यह आयोजन हो सकता है. दया सिंह ने बताया कि अब कार्यक्रम कहां होगा, यह जल्द ही तय किया जायेगा. ये कहानी बहुत बड़ी होगी. दया सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक बाबा का दरबार लगेगा. दोपहर से शाम तक हनुमंत कथा होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री रायपुर के गुढ़ियारी आए थे और छत्तीसगढ़ में दूसरी बार वे भिलाई में कथा कहने आ रहे हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सेवा समिति के अध्यक्ष बोल बमदया सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर हमारी तैयारी शुरू हो गयी है. पंडित जी ने भिलाई को समय दिया है। जिस तरह से देश में भगवा झंडा फहराया गया है, उसी तरह भिलाई में भी भगवा झंडा फहराया जाएगा.
पंचम दिवस श्री सीताराम विवाह महोत्सव रायपुर की दिव्य झलकियाँ….#bageshwardhamsarkar #bageshwardham #shrisitaramvivahmahotsav #sitaramvivah #raipur pic.twitter.com/gwDJAl4chD
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) January 21, 2023