CG Breaking News: कारों पर QR कोड लगाना आज से शुरू, विधायक मोतीलाल करेंगे यातायात जागरूकता माह का उद्घाटन
यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ सोमवार दोपहर 12 बजे ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू कलेक्ट्रेट चौक पर हेलमेट बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे
रायपुर,CG Breaking News : यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ सोमवार दोपहर 12 बजे ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू कलेक्ट्रेट चौक पर हेलमेट बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगेइस बार यातायात पुलिस एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच पहले दिन बाइक हेलमेट रैली निकालेगी। साथ ही इस दौरान सड़कों पर यातायात जागरूकता से संबंधित बैनर-पोस्टर भी लगाएगी। आरंग, मंदिर हसौद, धरसीवा, खरोरा, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर सहित रायपुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सोमवार से नगर निगम के मोर रायपुर एप में एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है
एडिशनल एसपी ट्रैफिक सचिन्द्र चौबे ने बताया कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सोमवार से नगर निगम के मोर रायपुर एप में एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. शहर की हर कार की विंड स्क्रीन पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही वाहन मालिक का नाम, पता समेत मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा। हालांकि यह सिर्फ ट्रैफिक पुलिस को ही दिखाई देगा। आम लोग ऐप पर कॉल करके कार मालिक को दुर्घटना या नो-पार्किंग जोन में खड़ी होने की जानकारी दे सकेंगे।
ये होगा फायदा
शहर के विभिन्न नो पार्किंग जोन में चार पहिया वाहनों की पार्किंग से ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. ऐसी स्थिति में यदि संबंधित कार जब्त की जाती है, हटाई जाती है या किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो कार मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि की जानकारी प्राप्त करना आसान नहीं होता है। मोर रायपुर ऐप में क्यूआर कोड तैयार किया गया है। प्रत्येक चार पहिया वाहन का पूरा विवरण। यह क्यूआर कोड एक स्टीकर पर होगा, जिसे चार पहिया वाहन पर लगाया जा सकेगा।विंड स्क्रीन पर लगाया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई कार पार्किंग में या ऐसी जगह पर खड़ी है जिसके पीछे दूसरी कार फंसी हुई है, तो उस कार का मालिक मोर रायपुर ऐप खोल सकता है और अपने मोबाइल से कार की विंडस्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है। कार हटाने के लिए सीधे मालिक को फ़ोन करें और कॉल करें। मांग सकते हैं
कार के बाद दोपहिया वाहनों में लगेगा क्यूआर कोड
एएसपी सचिन्द्र चौबे ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान पहले चरण में स्टीकर पर प्रकाशित क्यूआर कोड को चार पहिया वाहनों की विंड स्क्रीन पर ही चिपकाया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में बाइक और मोपेड की हेड लाइट पर भी क्यूआर कोड लगाने की योजना है. यह समस्या अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान उत्पन्न होती है। कि कार चालक के घायल होने की स्थिति में उसकी पहचान या उसके स्वजनों से संपर्क करने का कोई साधन नहीं हो पाता। क्यूआर कोड इसके लिए काफी मददगार साबित होगा।
एक माह तक जिले भर में चलेगा यातायात जागरूकता अभियान
इस बार सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच एक माह तक पहले दिन बाइक हेलमेट रैली निकालेगी। रायपुर के आरंग, मंदिर हसौद, धरसीवा, खरोरा, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर सहित प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता से संबंधित बैनर-पोस्टर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसी क्रम में स्कूल-कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षणकार्यक्रम शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात रथ निकाला जायेगा. जिले के ब्लैक स्पॉट के आसपास के गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ यातायात मितान का गठन, स्कूल एवं कॉलेज बसों की जांच, चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा. शिक्षण संस्थानों में पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, कार रैली, रक्तदान शिविर, यातायात नियमों के पालन के लिए वाहनों पर स्टीकर चिपकाना, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से यातायात जागरूकता अभियान, पंपलेट वितरण, गुड सेमेरिटन को सम्मानित करना।