CG Breaking News: SECL की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत
कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है. यहां खदान में मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत की खबर है
कोरबा,CG Breaking News: कोरबा (Korba News) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है. यहां खदान में मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि तीन लोग खदान में कोयला निकालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मिट्टी धंस गई, जिससे तीन लोग दब गए. खबर ये है कि तीनों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हो गए हैं |
जानकारी के मुताबिक,
घटना हरदीबाजार थाने के सुवाभोड़ी गांव की है. जहां 5 लोग कोयला चोरी करने गए थे. कोयला चुराने के दौरान पांच लोगों के ऊपर मिट्टी धंस गयी और वे दब गये. इस घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है |
घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तत्काल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
पुलिस और एसईसीएल अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसईसीएल खदान में मिट्टी धंसने का यह मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक एसईसीएल की पुरानी दीपका माइंस में कोयला खनन के बाद एसईसीएल दूसरे चरण में खनन कार्य कर रही है।