CG Breaking News: राम भक्तों की सेवा के लिए छत्तीसगढ़ से मेडिकल टीम अयोध्या रवाना; 50 डॉक्टर 45 दिन तक सेवाएं देंगे
22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इस दिन देशभर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. वहीं भगवान राम के ननिहाल की ओर से भी दान और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं
रायपुर,CG Breaking News: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इस दिन देशभर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. वहीं, भगवान राम के ननिहाल की ओर से भी दान और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इसी क्रम में लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए छत्तीसगढ़ से सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ समेत 50 लोगों की मेडिकल टीम अयोध्या के लिए रवाना हो गई है |
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस टीम को अयोध्या भेजा
इस मेडिकल टीम में 20 डॉक्टर और 30 नर्सिंग स्टाफ हैं. यह टीम राम लला के भक्तों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेगी. यह मेडिकल टीम 45 दिनों तक अयोध्या में रहेगी. इसके बाद इतने ही दिनों के लिए दूसरी टीम भी भेजी जाएगी |
सत्य साईं अस्पताल के कर्मचारी रखेंगे भक्तों की देखभाल
इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री राम 500 साल बाद घर आ रहे हैं. यह ऐसा शुभ क्षण है कि हर कोई रामलला के दर्शन के लिए उत्सुक होगा. प्रतिदिन लाखों लोग अयोध्या पहुंचेंगे. खुशी की बात यह है कि सत्य साईं हॉस्पिटल की टीम भी वहां पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम रामलला के भक्तों का भी ख्याल रखेगी |
‘ननिहाल में खुशी का माहौल’
मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि अपने घर में भांजे के आने से नानी को जिस तरह की खुशी होती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सत्य साईं हॉस्पिटल द्वारा अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए की गई पहल अनुकरणीय है। रामलला की सेवा में आपका यह कदम सराहनीय है |