CG Coal Scam: जेल में बंद महिला अधिकारियों से ED ने डीएमएफ फंड का लिया हिसाब,डायरी में छिपे राज खंगाल रही है ईडी पूरक चालान पेश करने की तैयारी कर रही है
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्वनोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल समेत दस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
रायपुर,CG Coal Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्वनोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल समेत दस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अधिकारियों से डीएमएफ फंड के बारे में जानकारी ली गई और हर साल फंड से अर्जित और खर्च की गई राशि की गणना की गई.ईडी इस मामले में सप्लीमेंट्री चालान पेश करने की तैयारी कर रही है. इसमें विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल, विनोद तिवारी समेत अन्य का नाम शामिल किये जाने की चर्चा है |
ईडी की टीम में शामिल दो महिला अधिकारियों ने महिला जेल
जेल में बंद रानू साहू और सौम्या चौरसिया से लगातार दो दिनों तक अलग-अलग पूछताछ की है. उनसे हर साल डीएमएफ फंड से अर्जित और खर्च की गई राशि का ब्योरा लिया गया है। पूछताछ में उन्हें बताया गया कि छापेमारी के दौरान दस्तावेज पहले ही जब्त किये जा चुके हैं. उन्होंने सारी जानकारी पहले ही दे दी है. अब उनके पास बताने के लिए कुछ भी नया नहीं है |
जेल में विवाद की चर्चा, पूछताछ में इनकार
महिला जेल में बंद रानू साहू और सौम्या चौरसिया के बीच विवाद और मारपीट की चर्चा है। इस संबंध में ईडी की महिला अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की लेकिन दोनों ने किसी भी तरह के विवाद और मारपीट से इनकार किया. कि दोनों के बीच तनाव को देखते हुए उन्हें महिला जेल में अलग-अलग सेल में रखा गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |
डायरी में छिपे राज खंगाल रही है ईडी
सूत्रों के मुताबिक, कोयला घोटाला मामले में ईडी के हाथ लगी एक डायरी ने घोटाले से जुड़े कई राज उजागर किए हैं. इसी के आधार पर ईडी की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि डायरी में दर्ज राज खुलते ही प्रदेश की राजनीति में भूचाल आने की पूरी संभावना है, क्योंकि डायरी में एक बड़े कांग्रेस नेता का नाम है जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है.ये तो अभी होना ही है. गिरफ्तारी के बाद पूरा घोटाला और डायरी का सच सामने आ जाएगा। फिलहाल ये कांग्रेस नेता सरकार बदलते ही गिरफ्तारी के डर से शहर से गायब हो गए हैं. ईडी ने उनके घर पर नोटिस भी चिपकाया है |