राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सीएम बघेल समेत कई नेताओं ने किया मौन सत्याग्रह
विरोध में कांग्रेस आज पूरे देश में मौन सत्याग्रह कर रही है. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा समेत कई नेता मौजूद रहे.
रायपुर : मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. इसके विरोध में कांग्रेस आज पूरे देश में मौन सत्याग्रह कर रही है. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा समेत कई नेता मौजूद रहे |
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर कांग्रेस ने बुधवार को रायपुर में एक दिवसीय मौन विरोध प्रदर्शन किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव समेत सभी मंत्री और संगठन के शीर्ष नेता मौजूद रहे |
भूपेश बघेल ने लगाया आरोप
मौन प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि किस देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. जनता की आवाज उठाने वालों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और सुबह 10 बजे से शाम करीब 4 बजे तक मौन बैठे रहे. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कौन पूछता है.उन्होंने कहा कि अरुण साव को अपना ज्ञान वर्धन कर लेना चाहिए. मोदी सरनेम वाले लिखने वाले लोग कई जातियों और धर्म में हैं |
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, गुजरात हाई कोर्ट ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग खारिज कर दी है. हाई कोर्ट ने भी राहुल को राहत नहीं दी है. बता दें कि सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में अपील की थी.गौरतलब है कि इससे पहले 7 जुलाई को जब कोर्ट का फैसला आया था तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेस नेताओं ने रायपुर के अंबेडकर चौक पर धरना दिया था. प्रदर्शन के दौरान सीएम बघेल ने कहा था कि अंग्रेज सिर्फ महात्मा गांधी से डरते थे. बीजेपी राहुल गांधी से डरी हुई है|