CG Officier Suspend News: सीएम साय के जिले में लापरवाही.. प्रभारी सिविल सर्जन निलंबित
प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जशपुर जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरएन केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है.

जशपुर,CG Officier Suspend News: प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जशपुर जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरएन केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है. स्वास्थ्य अधिकारी केरकेट्टा वर्तमान में अंबिकापुर में अटैच हैं।
क्या था मामला
दरअसल, जशपुर के जिला अस्पताल में पिछले साल अगस्त में मातृ एवं शिशु वार्ड के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित विकलांग शौचालय के कमोड में एक मृत बच्चा मिला था. नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 12 अगस्त 2023 को जांच के बाद जानकारी मिली कि जिला अस्पताल जशपुर के एमसीएच वार्ड में भर्ती मृत शिशु रोगी को उसके परिजनों ने सर्दी, बुखार और पेट की शिकायत के कारण 10 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। दर्द। मामले की जांच के दौरान वार्ड के सी.सी.टी.वीनहीं चलने और सुरक्षा गार्ड के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने के कारण कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस पूरे मामले जब जाँच की गई तो प्रभारी सर्जन की लापरवाही भी सामने आई। वही अब उन्हें नए आदेश के साथ मुख्यालय सम्भागीय संयुक्त संचालक, अंबिकापुर अटैच कर दिया गया हैं।