CG Rakshanam filmTrailer launch: बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी का मिश्रण है फिल्म रक्षणम, डिप्टी सीएम की मौजूदगी में लॉन्च हुआ ट्रेलर, जानें रिलीज डेट
छत्तीसगढ़ में बनी हिंदी फिल्म रक्षणम का ट्रेलर लॉन्च किया गया. वीआईपी चौक स्थित होटल बेबीलान कैपिटल में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक और विधायक अनुज शर्मा की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया.
रायपुर,CG Rakshanam filmTrailer launch: छत्तीसगढ़ में बनी हिंदी फिल्म रक्षणम का ट्रेलर लॉन्च किया गया. वीआईपी चौक स्थित होटल बेबीलान कैपिटल में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक और विधायक अनुज शर्मा की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिल्म के निर्देशक देसु विवेक नारायण ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ में बनने वाली फिल्मों में एक नये प्रयोग के तौर पर बनायी गयी है |
फिल्म हिंदी में है
लेकिन शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई है और तकनीकी टीम में साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले कलाकार भी शामिल हैं. यानी ये फिल्म छत्तीसगढ़ी, हिंदी और साउथ फिल्मों का मिश्रण होगी. इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर मन कुरेशी भी मौजूद रहे |
निर्माता फिल्म के पिता और निर्देशक मां के समान हैं: अनुज शर्मा
जाने-माने अभिनेता और विधायक अनुज शर्मा ने फिल्म निर्माताओं की प्रशंसा की और कहा कि यह नया प्रयोग निश्चित रूप से सफल होगा. चूंकि फिल्म की भाषा हिंदी है, इसलिए देशभर के लोग इस फिल्म को देख सकेंगे |
विधायक शर्मा ने फिल्मों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि प्रोड्यूसर फिल्म के पिता समान और निर्देशक मां की तरह होते हैं। संस्कार देने का काम मां यानी निर्देशक का होता है। तीन घंटे की फिल्म के लिए न जाने कितने लोगों की कड़ी मेहनत होती है।
फिल्ममेकर में वह कला होती है, जो लोगों को हंसा भी सकती है और रुला भी सकती है। विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि वसंत पंचमी के अवसर पर फिल्म का ट्रेलर लांच किया जा रहा है। यह फिल्म दर्शकों के बीच अलग छाप छोड़ेगी। इस दौरान निर्देशक सतीश जैन, मोहन सुंदरानी सहित फिल्म और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार उपस्थित रहे।