CG Train Cancel List: छत्तीसगढ़ में 21 और 22 जनवरी को रद रहेंगी,13 ट्रेनें यात्रीगण ध्यान दें…..
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन का काम 21 जनवरी को नौ बजे से 22 जनवरी की सुबह छह बजे तक चलेगा
रायपुर,Train Cancel List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग खंड में कुम्हारी और भिलाई के बीच 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से 22 जनवरी को सुबह 6 बजे तक स्वचालित सिग्नलिंग और अन्य उन्नयन कार्य चलेगा। नॉन-इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन का कार्य किया गया। इसके चलते 13 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इससे रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा |
रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक
ट्रेन क्रमांक 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 और 22 जनवरी को रायपुर से रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 08702 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21-22 जनवरी को दुर्ग से रद्द रहेगी, ट्रेन नंबर 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी, 08704 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 को रद्द रहेगी -22 जनवरी |
इसी तरह ट्रेन नंबर 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08718 दुर्ग-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर।स्पेशल 21 जनवरी, 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 21 जनवरी, 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 21 जनवरी, 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को रद्द रहेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त, शुरू होने वाली ट्रेन
21 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी. यह ट्रेन बिलासपुर गोंदिया के बीच रद्द रहेगी. 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को गोंदिया के बजाय बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक भेजी जाएगी और गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को डोंगरगढ़ के स्थान पर रायपुर से रवाना की जाएगी और डोंगरगढ़-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दो दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन-अयोध्या केंट और सलारपुर स्टेशनों के बीच 18 से 20 जनवरी तक बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्य किया जाएगा। इसके चलते ट्रेन संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रेलवे बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार
18 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग से नौतनवा तक जायेगी. इसी प्रकार 20 जनवरी को नौतनवा से चलने वाली ट्रेन संख्या 18206 नौतनवा नौतनवा तक जायेगी। -दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज मार्ग से दुर्ग पहुंचेगी।