चेयरमैन व ईओ ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी।चेयरमैन अध्यक्ष बद्री बिशाल त्रिपाठी ने अधिशासी अधिकारी के साथ कान्हा गौ शाला का निरीक्ष्ण किया तथा गौशाला की देख रेख करने वाले कर्मचारियों को बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए।उन्होंने मौजूद बड़े बाबू रामकरन से कहा कि साफ सफाई व्यस्था और दुरुस्त कराए तथा समय समय पर यंहा आकर देखे कि पशुओं को कोई दिक्क़त तो नही हो रही।खोलने भी अवगत कराए। भुसा,चोकर व पेयजल सहित प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली।दो लाइट लगवाने के निर्देश दिए। गोबर की खाद नीलाम करने को कहा ।इसी के पास बन रहे एम आर एफ कूड़ा केंद्र का भी निरीक्ष्ण कर तेजी से बनवाने के निर्देश दिए।उनके साथ ई ओ मनीष राय,बड़े बाबू रामकरन, मोंनू ,इरफ़ान,अमित आदि मौजूद रहे।