माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू से 8 घंटे तक पूछताछ की गई, आईफोन में मिले विदेशी नंबर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू के साथ-साथ उनके ड्राइवर भी पुलिस जांच के दायरे में हैं। अगले दिन दोनों से 8 घंटे तक पूछताछ की गई। जांच के दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखा गया था। उत्तर प्रदेश की एसआईटी, एसटीएफ और साइबर दस्ते ने जांच की। पुलिस टीमों ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर मुख्तार अंसारी की बहू से विदेशी मोबाइल नंबरों की जानकारी ली।
मुख्तार अंसारी की बहू की रिमांड का आखिरी दिन है, जबकि उनके ड्राइवर नियाज अहमद की 5 दिन की रिमांड मंगलवार तक जारी रहेगी। दोनों की रिमांड अवधि 17 फरवरी की सुबह 10 बजे शुरू हुई। माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले तीन महीने से चित्रकूट जेल में बंद हैं। इस मामले के बाद अब उन्हें उत्तर प्रदेश की कसंगज जेल भेज दिया गया है।
विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी अवैध रूप से चित्रकूट जेल जाती थी। मुख्तार अंसारी की बहू को 10 फरवरी को चित्रकूट जेल में डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि निखत के पास से दो मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा और कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं।
चित्रकूट रागौली जेल प्रभारी एएसआई श्यामदेव सिंह की शिकायत पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर, एक कांस्टेबल, अब्बास की पत्नी और उसके ड्राइवर नियाज अहमद पर आपराधिक साजिश रचने और सबूतों से छेड़छाड़ समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इस आरोप पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जेल अधीक्षक व सात अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।