गर्मी के कारण किया गया स्कूलों के समय में बदलाव
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ओडिशा : ओडिशा में आज से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। ओडिशा सरकार के नए फैसले के मुताबिक सोमवार (2 मई) से राज्य में सुबह 6 से 9 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया गया। स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बी पी सेठी ने कहा कि सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को कम करने का फैसला किया है ताकि छात्रों को कोविड महामारी के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने का अवसर मिल सके।
सेठी ने एक बयान में कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, ओडिशा में मई के दौरान किसी भी स्थान पर सुबह 8:30 बजे तापमान करीब 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि सुबह नौ बजे तक पारा 35 डिग्री के पार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने स्कूलों से कहा है कि वे खाना देने के बाद सुबह 9 बजे तक स्कूल बंद कर दें। सुबह की कक्षाएं छह बजे से शुरू होंगी।
(जी.एन.एस)