अमरोहा फाउंडेशन ने किया सिराजुद्दीन कुरैशी और शकील हसन शम्सी को सम्मानित

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली: अमरोहा फाउंडेशन के जेरे एहतेमाम एक अदबी मेहफ़िल इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर में सजाई गयी। इसमें मुशायरे के साथ-साथ उर्दू अदब की कुछ मुईईनात् शक्शियात् को अवार्ड से नवाज़ा गया। इस प्रोग्राम की सदारत पदम् श्री डॉ: मोहसिन वली ने की l मेहमान-ए-खुसुसी के तोर पर जनाब कुंवर दानिश अली साहब (लोकसभा सदस्य अमरोहा) मौजूद रहे। प्रोग्राम में अज़ीम शक्सियात् मेहमान-ए- जीवक़ार के तोर पर शामिल हुये। जनाब शकील हसन शमशी साहब (सीनियर सहाफि व शायर) जनाब मुर्तज़ा सुज़ा साहब, जनाब अबरार अहमद साहब (Retd. IRS & सेक्रेटरी इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर), जनाब शौकत मुफ्ती साहब (OSD Jamia Hamdard), जनाब आदेश त्यागी साहब (ACP Delhi Police)। इस प्रोग्राम में खास मेहमानो में मोहतरम सिराजुद्दीन कुरेशी साहब (President Indian Islamic Culture Centre), मोहतरमा नायाब अब्बासी साहिबा शामिल हुईं। प्रोग्राम का आग़ाज़ मोहतरमा हुसैन बानो (वलीदा फरमान हैदर) और नायाब अब्बासी साहिबा ने शमा रोशन करके किया। प्रोग्राम में जिन लोगो को अवार्ड दिये गए उनमें; मोहतरम प्रो. अख्तरुल वासे साहब (ex-Chancellor), सैयद ऐजाज़ शाह ‘पोप्लोर मेरूति’ साहब, मोहतरमा हीना तैमूरी, मोहतरमा प्रीता वजपायी, जनाब अहमद सुल्तान नौगावी, मोहतरमा डॉ: खलील साहिबा को उनके उत्कर्ष कार्यो के लिए अमरोहा फाउंडेशन की जानिब से अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुशायरे में जिन्होंने अपना कलाम पेश किया उनमे मोहतरमा साबिहा सुम्बुल साहिबा, जनाब प्रो: रेहमान मुसव्विर्, जनाब शाहिद अनवर, जनाब सलीम अमरोही, जनाब सुहैल लखनवी, पूनम मातीया व अन्य। प्रोग्राम की निज़ामात् इरफान आज़मी साहब ने की। तमाम शायर और शायिरात् ने अपने कलाम से लोगों को मुतस्सिर किया और ‘वाह-वाही’ लूटी। तमाम मेहमानों को अमरोहा फाउंडेशन की जानिब से मोमेंटो और शॉल देकर शुक्रिया अदा किया गया। आखिर में अमरोहा फाउंडेशन के प्रेसिडेंट; फरमान हैदर साहब ने सभी लोगो का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम की मेज़बानी में जनाब आतीफ रज़ा साहब, सिकंदर साहब, निशाने हैदर, गदीर् नकवी और दीगर लोगों ने अपना उत्कर्ष सहयोग प्रदान किया।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button