Trending
रायपुर में नौकरी के नाम पर ठगी: महिला पर्यवेक्षक पद पर भर्ती के नाम पर युवती से सात लाख ठगे
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेरोजगार लड़की से सरकारी नौकरी लगवाकर 7 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेरोजगार लड़की से सरकारी नौकरी लगवाकर 7 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने लड़की को लेडी सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. खास बात यह है कि जालसाज खुद मशीनी है। नौकरी और पैसे नहीं मिलने पर लड़की ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है |
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के गोलचौक
डीडी नगर निवासी एक युवती ने डीडी नगर थाने में 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है. युवती की शिकायत के मुताबिक अंबिकापुर निवासी आरोपी विकास ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक के पद पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. आरोपी सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन तमन सोनवानी को अंकल कहकर ठगी करता था। तमन सोनवानी को चैट भेजकर ठगी करता था।