बारिश के कारण खतरे के निशान को पार कर गई चिनाब नदी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : बारिश के कारण चिनाब नदी गुरुवार को खतरे के निशान को पार कर गई, जिसके बाद अधिकारियों ने नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर आज (गुरुवार) 35 फुट तक पहुंच गया। अधिकारियों ने कहा, नदी में खतरे का निशान 35 फुट है। नदी तट के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। रामबन के जिलाधिकारी ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है और छात्रों को घर में सुरक्षित रहने को कहा गया है।
(जी.एन.एस)