Chhattisgarh Accident: अनियंत्रित होकर बस पलटी, 25 यात्री घायल
नक्सल प्रभावित झलमला थाना क्षेत्र में एक निजी बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई।
कबीरधाम,Chhattisgarh Accident: कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित झलमला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. झलमला थाने से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9.15 बजे जंगल रेंगखार से कवर्धा जा रही जय भोरमदेव बस क्रमांक सीजी 09-एफ-0322 झलमला के धाराजोड़ी घाटी के पास बड़े नाले में जा गिरी।
बस में करीब 50 यात्री सवार थे
जिनमें से 25 लोग घायल हो गए. इनमें से 15 घायलों को जंगल रेंगाखार और 10 घायलों को झलमला के सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है |
हादसे का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है
बस में निर्धारित सीटों से ज्यादा यात्री बैठे थे. यह क्षेत्र जिला मुख्यालय कवर्धा से लगभग 70 किमी दूर है। वन क्षेत्र होने के कारण यहां कम संख्या में बसें चलती हैं। ऐसे में बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है |