छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव व्यवस्था समिति गठित टीम में अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, सुभाष राव के साथ और 100 नेताओं को जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी टीम की घोषणा कर दी है. ज्यादातर ऐसे नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं, जो पिछले चुनावों में भी बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी युद्ध टीम की घोषणा कर दी है. ज्यादातर ऐसे नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं, जो पिछले चुनावों में भी बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। राजेश मूणत, अमर अग्रवाल और सुभाष राव जैसे अनुभवी वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव व्यवस्था के लिए बनी अलग-अलग कमेटियों में 100 से ज्यादा नेताओं के नाम हैं.
कंट्रोल रूम, विमान और हेलिकॉप्टर व्यवस्था समिति
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम, विमान एवं हेलीकाप्टर व्यवस्था समिति के लिए सुभाष राव को संयोजक, सुब्रत चाकी को सह संयोजक, अवधेश जैन को सह संयोजक नियुक्त किया है। इस समिति में कुल 9 नेता होंगे। विधि विभाग का भी गठन किया गया है. इसका संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी को बनाया गया है. चंद्रवंशी के अलावा 17 नेताओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है.
आईटी समिति का गठन किया गया है
इसका संयोजक दीपक महस्के को बनाया गया है. दीपक के अलावा 7 और नेता इस विभाग के सदस्य होंगे. प्रशांत ठाकुर के पास सोशल मीडिया कमेटी में संयोजक की जिम्मेदारी होगी. अन्य 14 नेताओं को इस समिति का सदस्य बनाया गया है. मीडिया समिति इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एवं संगठन के बीच समन्वय स्थापित करेगी। इसमें रसिक परमार, केदारनाथ गुप्ता सह संयोजक और अमित चिमनानी को सह संयोजक बनाया गया है। इन नेताओं के अलावा 10 अन्य नेता समिति के सदस्य हैं.
आवास विभाग व्यवस्था समिति में संयोजक सुरेंद्र पाटनी को बनाया गया है
इस कमेटी में सुरेंद्र के अलावा 7 नेता हैं. राजेश मूणत को प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति का संयोजक, छगनलाल मुदड़ा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है, इसके अलावा पांच अन्य नेताओं को सदस्य बनाया गया है. सांस्कृतिक दल प्रचार समिति का गठन किया गया है. इसका संयोजक श्रीचंद्र सुंदरानी को बनाया गया है, सह संयोजक फिल्म कलाकार राजेश अवस्थी होंगे. इनके अलावा 9 नेताओं को इस कमेटी में सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है.
केंद्रीय नेताओं के प्रवास और स्वागत की समिति भी बनी है
इसके संयोजक लोकेश कावड़िया हैं। मीनल चौबे, संजय यादव को सह संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में प्रीतेश गांधी समेत 35 नेता शामिल हैं. वाहन व्यवस्था समिति का संयोजक रोहित द्विवेदी को बनाया गया है, बाकी चार नेता इस समिति के सदस्य होंगे. चुनाव के लिए प्रशासनिक अनुमोदन समिति का भी गठन किया गया है. इस समिति में मोहन पवार को सदस्य बनाया गया है. दो अन्य नेता इस समिति के सदस्य होंगे. दूसरे राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए एक समन्वय समिति भी बनाई गई है और इस समिति का संयोजक अशोक बजाज को बनाया गया है. अन्य 5 नेता इस समिति के सदस्य होंगे.
कंटेंट क्रिएटर समिति भी बनी है
इसका संयोजक पंकज झा को बनाया गया है. इस कमेटी में हेमंत पाणिग्रही समेत कुल 13 नेता शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिए क्रय समिति का गठन किया है. राजेश मूणत को इसका संयोजक बनाया गया है, 3 अन्य नेता इस समिति के सदस्य हैं.
चुनाव आयोग संपर्क समिति की बनी है
इस समिति के संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता, सह संयोजक विजय शंकर मिश्र सेवानिवृत्त हैं। आईएएस गणेश शंकर मिश्रा इस समिति के सदस्य हैं और आरपीएस त्यागी भी इस समिति के सदस्य हैं. वित्त समिति का गठन किया गया है, जिसमें अमर अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है. श्रीनिवास मैड और नंदन जैन इस समिति के सदस्य होंगे।