छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी को बड़ा झटका, विधायक प्रमोद शर्मा ने दिया इस्तीफा जानिए पूरी खबर....
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मानसून सत्र के बाद पार्टी विधायक प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मानसून सत्र के बाद पार्टी विधायक प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद जोगी कांग्रेस में रेनू जोगी ही एकमात्र विधायक बची हैं |
विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल
अजीत जोगी की पार्टी जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मानसून सत्र के आखिरी दिन उनकी पार्टी के कद्दावर विधायक प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव से ठीक चार महीने पहले प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. विधायक प्रमोद शर्मा के इस कदम से जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने इस बार विधानसभा के आखिरी सत्र में हिस्सा लिया है.
मानसून सत्र के आखिरी दिन विधायक ने कहा
जोगी कांग्रेस का सदस्य होने के नाते मैं सदन में मौजूद था. मैं अब नहीं हूं, मैंने 22 जुलाई को अपना इस्तीफा रेनू जोगी को भेज दिया है। आज मैं आज़ाद और आजाद हूं. उनके इस्तीफे की घोषणा से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रमोद शर्मा के इस्तीफे के बाद उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का बयान मीडिया में आया है |
अमित जोगी ने दावा किया है
उन्हें अभी तक विधायक प्रमोद शर्मा का इस्तीफा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी की पार्टी को तोड़कर छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र जैसी घटना दोहराने की कोशिश एक साल से की जा रही है. ऐसे में हमने एक साल पहले संवैधानिक तौर पर कानूनी काम किया है.’ प्रमोद शर्मा द्वारा स्पीकर को भेजे गये इस्तीफे की कॉपी हमारे पास नहीं है. इसके साथ ही अमित जोगी ने कहा कि बलौदा बाजार की जनता ने पहले भी जोगी कांग्रेस को बहुत प्यार दिया है और आगे भी देती रहेगी.वहां की जनता के हम हमेशा कर्जदार रहेंगे।
गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उनके गठबंधन को सात सीटों पर जीत मिली थी. इसमें पांच जोगी कांग्रेस और दो बसपा के विधायक थे. 2020 से ही उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं. पिछले साल पार्टी ने साजिश रचने के आरोप में विधायक धर्मजीत सिंह को निलंबित कर दिया था. वहीं, प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है.अभी की परिस्थिति में रेणु जोगी पार्टी की इकलौती विधायक हैं।