छत्तीसगढ़ सीएम और पूर्व सीएम ने किया शक्ति का आकलन.....
भूपेश बघेल बोले- 75 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, डॉ. रमन बोले- 52 से ज्यादा सीटों पर खिलेगा कमल

रायपुर : वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राज्य के सियासी नेताओं के दिमाग में सत्ता का गणित चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके बीजेपी के डॉ. रमन ने अपना अपना दावा बताया , पढ़िए इस रिपोर्ट में बातचीत।
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 75 सीटें जीतेंगे. छत्तीसगढ़ में एक तरफा माहौल है. अपने चुनावी अनुभव के बारे में भूपेश बघेल ने कहा कि, मैंने अपनी पूरी क्षमता से काम किया है। इस चुनाव में बीजेपी की ओर से सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया गया. चाहे वो ईडी हो, आईटी हो या फिर सीबीआई. चुनाव नतीजों को लेकर बघेल ने कहा- नतीजा कांग्रेस के पक्ष में ही आएगा, कोई और नतीजा नहीं आएगा।
‘लिख लो भाजपा हारेगी’
कुमारी शैलजा के नाम से एक सर्वे लेटर वायरल किया गया. जिसमें लिखा है कि बीजेपी सरकार बनाएगी. इसे फर्जी बताते हुए भूपेश बघेल ने कहा- 2018 में उन्होंने फर्जी पत्र जारी किया था, उसी दिन मैंने कहा था कि बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. आज उसने फिर वही कुकर्म करने की कोशिश की है. लिख लीजिए, 2018 से भी बड़ी जीत 2023 में होने वाली है। इन्हें अभी भी छत्तीसगढ़ियों की ताकत का एहसास नहीं है।
‘ED ने जो पकड़ा वो किसका’
छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई पर बोले भूपेश बघेल- जिसे हाल ही में 5 करोड़ मिले वो 20 रुपये किलो का चावल नहीं खा पा रहा. यह किसका पैसा है? यह किसकी गाड़ी है जिससे पैसे बरामद हुए? ईडी अब तक यह क्यों नहीं बता पाई कि क्या ये सब बीजेपी के लोगों का था? छठ पूजा का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छठ की छुट्टी दी जाती है, यहां सुंदर घाट बनाए जाते हैं. बिलासपुर और रायपुर हर जगह लोग यहीं रहेंगे तो वोट देंगे।
डॉ रमन बोले- अर्धशतक लगाएंगे
पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने अपना कैलकुलेशन बताया। उन्होंने कहा कि, पहले चरण की 20 में से 14 करीब भाजपा के हिस्से में आएगी। दूसरा चरण आते-आते जबरदस्त अंडर करंट है, भूपेश सरकार के खिलाफ नाराजगी है। इन 70 सीटों में जो रिजल्ट आएगा वह परिवर्तन लाएगा। दोनों फेज को मिलाकर 50 से 52 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।
BJP की सरकार बनी तो CM कौन ?
डॉ रमन ने कहा, पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनते ही दिसंबर के ही महीने में पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास देंगे, PM मोदी ने वादा किया था PSC की अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी। महिलाओं को 15 हजार सालाना देने की शुरुआत, किसानों को बोनस दिया जाएगा। दिसंबर से ही काम की शुरुआत हो जाएगी जो भी CM बनेगा उसका पहला काम यही होगा, CM होगा कौन पूछे जाने पर मुस्कुराकर रमन ने कहा कि रिजल्ट आने के बाद पार्टी तय करेगी।
‘चाउर वाले बाबा और दारू वाले कका यही फर्क’
डॉ. रमन सिंह ने इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान का एक किस्सा साझा करते हुए कहा- मैं सरगुजा गया था. वहां लोग मुझे डॉ. रमन के नाम से ज्यादा चाउरवाले बाबा के नाम से जानते हैं। यही अंतर है, 5 साल बाद लोग भूपेश बघेल को शराब अंकल कहने लगे। डॉ. रमन ने यह भी बताया कि इस चुनावी आपाधापी में मुझे अपनी पोती की याद आती रही, अब जब प्रचार खत्म हो गया है. मतदान के बाद अगर मुझे समय मिला तो मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताऊंगा।’