छत्तीसगढ़ के 23 साल पूरे, डॉ. रमन सिंह बोले- कैसा होगा युवाओं का भविष्य, चुनाव पर निर्भर
अब तक अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल 23 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. इसमें रमन सिंह का सबसे लंबा कार्यकाल 15 साल का रहा है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ ने बुधवार (1 नवंबर) को 23 साल पूरे कर लिए। इसके लिए पूरे प्रदेश में 24वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन चुनावी मौसम में आए स्थापना दिवस की बधाई देने के साथ-साथ नेता चुनावी चुटकी भी ले रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव का नतीजा प्रदेश के युवाओं का भविष्य तय करेगा. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास का दावा करते हुए कहा कि यह सिर्फ राज्य स्थापना दिवस नहीं बल्कि एक एहसास है |
आज छत्तीसगढ़ राज्य का 24वां स्थापना दिवस है
दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर हुई थी। तब से अब तक 4 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। यहां तीन बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार रही है. इसके अलावा 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता में थी. 2000 में जब राज्य अलग हुआ तो अजीत जोगी को राज्य का पहला मुख्यमंत्री बनाया गया। अब तक अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल 23 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। में सबसे लंबा15 साल का रमन सिंह का कार्यकाल रहा है. 5 साल भूपेश बघेल और 3 साल अजीत जोगी ने सत्ता चलाई है |
जानें डॉ. रमन सिंह ने और क्या कहाअब 24वें राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव होने जा रहे हैं
इस साल भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में दोनों पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 1 नवंबर वही दिन है जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था. आज हमारा छत्तीसगढ़ अपने बचपन से निकलकर युवावस्था में पहुंच गया है।
पूरे देश को छत्तीसगढ़ के इस 23 वर्षीय युवा से बहुत उम्मीदें हैं और इस युवा छत्तीसगढ़ का भविष्य हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के कंधों पर है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 2023 में चुनाव का नतीजा क्या होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस पीढ़ी का भविष्य क्या होगा?
रमन ने किया कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का दावा
आगे रमन सिंह ने कहा कि 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उसके मूल में लोकलुभावन वादे थे. उम्मीद थी कि इन 316 वादों में से अधिकतर पूरे नहीं होंगे. वादाखिलाफी इस सरकार के डीएनए में है। छत्तीसगढ़ के गरीबों को 16 लाख आवास उपलब्ध नहीं कराये गये। पिछले 5 वर्षों में इस कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में केवल लूट-खसोट कर कांग्रेस का खजाना भरा है। इन 5 सालों में करोड़ों रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ. 15 हजार करोड़ का खुलासा हुआ है |
सीएम भूपेश ने कहा- हम अपने पुरखों का सपना पूरा कर रहे हैं
उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और छत्तीसगढ़ के विकास का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने छत्तीसगढ़ निर्माण का जो सपना देखा था, उसे हम सब साकार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई अभिनव कार्य शुरू किये हैं। राज्य सरकार ने राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संभालने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी बढ़ावा दिया है। संस्कार और संसाधनों को संरक्षित और संवर्धित करने की दिशा में कदम उठाए हैं |