उदयनिधि के सनातन बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया, जानिए सिंहदेव ने क्या कहा?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी है.
रायपुर. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर विवाद शुरू हो गया है। उदयनिधि की इस टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी है |
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा,
“यह उनकी निजी राय हो सकती है. दुनिया में कई धर्म हैं और किसी भी धर्म पर इस तरह की टिप्पणी हर किसी की निजी है.” हर किसी को आजादी है. ‘सनातन धर्म’ एक स्थापित जीवनशैली और धार्मिक अभिव्यक्ति है। इसका पूरा सम्मान किया जाना चाहिए. मैं कांग्रेस की ओर से यह नहीं कह सकता कि मैं प्रवक्ता नहीं हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से कह सकता हूं कि भारत का ‘सनातन धर्म’ सदियों पुराना और अच्छी तरह से स्थापित है। ‘सनातन धर्म’ की गहराई और वेदों और पुराणों की शिक्षाएँ अतुलनीय हैं।”
जानिए क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने आपको बता दें कि चेन्नई में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मच्छर से की थी और कहा था, ‘कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें ख़त्म करना है। इसी प्रकार हमें सनातन धर्म को भी नष्ट करना है। सनातन का केवल विरोध न करके इसे समाप्त कर देना चाहिए।
Sanatana Dharma: उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान https://t.co/swTyqXBdMH @TS_SinghDeo #SanatanaDharma #UdhayanidhiStalin @RaipurDistrict #Chhattisgarh
— ETVBharat Chhattisgarh (@ETVBharatCG) September 3, 2023