सुखबीर बादल ने की एस.जी.पी.जी. के सदस्यों के साथ मीटिंग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज एस.जी.पी.जी. के सदस्यों के साथ मीटिंग की। कल होने वाले चुनावों से पहले यह विशेष मीटिंग है। यह मीटिंग अमृतसर के तेजा सिंह समुंदरी हाल में हो रही है।
शिरोमणि कमेटी के मैंबरों की साल में 2 बार एकत्रता होती है। मार्च महीने में बजट पर तथा नवंबर में जनरल इजलास के मौके मैंबर इकट्ठे होकर कौमी मामलों पर भी अपनी राय देते हैं। इस बार इस इजलास पर पूरी दुनिया का ध्यान लगा है। एक तरफ अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी तथा दूसरी ओर अकाली दल से बर्खास्त पूर्व एस.जी.पी.सी. प्रधान बीबी जगीर कौर में मुकाबला होने जा रहा है।
शिरोमणि कमेटी की प्रधानगी को लेकर सुखबीर बादल जब से अकाली दल के प्रधान बने हैं उनकी अध्यक्षता में ही यह चुनाव होते आए हैं और इस बार अकाली दल को उनकी पार्टी की ही पूर्व अकाली नेत्री बीबी जगीर कौर टक्कर दे रही हैं। वर्चस्व की इस लड़ाई में जीत किसकी होती है यह तो बुधवार को ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल अकाली दल में बगावत के उठ रहे सुरों और बीबी जगीर कौर को बाहरी समर्थन के चलते लड़ाई काफी रोचक बनी हुई है।
(जी.एन.एस)