पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक
बीजेपी ने राजनांदगांव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ में विपक्षी बीजेपी राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए |
समाहरणालय का घेराव करने के लिए विशाल रैली निकाली गयी. यह रैली महावीर चौक से गुरुनानक चौक होते हुए प्यारेलाल चौक पहुंची. जहां पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. यहां भी बैरिकेडिंग की गई थी, जहां बीजेपी कार्यकर्ता शुरुआती बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए. जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा |
आज राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के विकास कार्य ठप्प हो चुके हैं।
15 साल @BJP4CGState की सरकार में विकास की जिस दिशा में प्रदेश बढ़ रहा था उसे बदलकर दाऊ @bhupeshbaghel ने पिछले पौने 5 वर्षों में प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाने और घोटाले करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। pic.twitter.com/FbkLqwk8MV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 25, 2023
रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
रमन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विरोध जताते हुए घेराव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव के साथ अन्याय हुआ है, सभी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, यहां तक कि मेडिकल कॉलेज की हालत भी ऐसी हो गई है कि न सीटी स्कैन मशीन है, न एमआरआई मशीन है, न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है. हालत पूरी तरह खराब है.
राज्य भर में रेत माफिया और शराब माफिया सक्रिय हैं. रेत का अवैध उत्खनन इतना बढ़ गया है कि रेत के साथ शव भी मिल रहे हैं |
सीएम भूपेश बघेल बेचैन हो गए हैं
बीजेपी नेताओं के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल इतने घबरा क्यों रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है। नेता आते-जाते रहेंगे और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता है. अगर भारतीय जनता पार्टी के नेता आ रहे हैं तो उन्हें आपत्ति क्यों है. सीएम भूपेश बघेल बेचैन हो गए हैं |
प्रदेश के हर वर्ग को छलने का काम दाऊ @bhupeshbaghel ने किया है।@INCChhattisgarh सरकार प्रदेश की योजनाओं में भी घोटाले करती है और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी जनता तक नहीं पहुंचने देती।
भारतीय जनता पार्टी के हमारे केंद्रीय नेता प्रदेशवासियों के बीच आकर इस भ्रष्ट सरकार के… pic.twitter.com/Cbdzt4XcXb
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 25, 2023