राजस्थान विधानसभा में हंगामा, मुख्यमंत्री पढ़ने लगे पुराने बजट भाषण की पंक्तियां

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज उस समय हंगामा हो गया जब मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने बजट भाषण में पुराने भाषण की पंक्तियां पढ़ने का आरोप लगाते हुए ‘आसन के समीप’ आ गए।
दरअसल, अशोक गहलोत इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को पिछले बजट में लागू करने के बावजूद इस बजट भाषण में फिर से पढ़ गए। सदन में हंगाने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट भाषण रोक दिया और मुख्यमंत्री को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भरे सदन में अपनी गलती के लिए मांफी भी मांगी। इस दौरान विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए स्पीकर सीपी जोशी ने भी सदन में सीएम से हुई गलती की माफी मांगी ।
वहीं, विपक्षी सदस्यों द्वारा शेम-शेम के नारे भी लगाए और उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पिछले बजट की पंक्तियां पढ़ी हैं। गहलोत ने ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) संबंधी घोषणाएं कीं जो पहले ही की जा चुकी हैं। दोनों घोषणाएं बजट 2022-23 की पहले ही की जा चुकी हैं।
(जी.एन.एस)