Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई
निर्दयी मां ने अपने ही 8 माह के मासूम बेटे को चाकू से गला रेतकर उतारा मौत के घाट पुलिस आरोपी की तलाश कर रही

अंबिकापुर, Chhattisgarh News : जहां आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी मां ने अपने 8 माह के मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी है. मासूम बच्चे की हत्या के बाद से आरोपी महिला फरार है. पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है |
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
मां ने मासूम बच्चे की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर जिले के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया में एक महिला ने अपने 8 माह के बेटे की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं महिला ने मासूम बच्चे पर चाकू से भी कई वार किए. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी और इस बात को लेकर दोनों के बीच रोजाना विवाद होता था. विवाद के बाद गुस्साई महिला ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है |