Chhattisgarh News: बालोद में एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया,दबकर चार की मौत
जिले की सीमा से लगे मरकाटोला घाट पर ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई.
बालोद, Chhattisgarh News: जिले की सीमा से लगे मरकाटोला घाट पर ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. इससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. इसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. घटना रविवार शाम पांच बजे की है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस के मुताबिक चारों मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं, जो बिलासपुर से कार किराए पर लेकर बस्तर गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही चारामा और बालोद जिले के पुरूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
सीमेंट पोल से भरा था ट्रक
पुलिस के अनुसार धमतरी-कांकेर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर मरकाटोला घाट के पास सीमेंट पोल से भरा ट्रक कार के ऊपर पलटने से हादसा हुआ। ट्रक में दबकर सीजी 11 एएस 6084 नंबर की कार पिचक गई। इससे कार में बैठे लोगों को बचने का मौका नहीं मिल पाया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चारामा से धमतरी की ओर जा रही थी। मृतकों के शव को गुरुर मर्च्युरी भेजा गया है।
पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे से कार को बाहर निकाला। इससे लगभग दो घंटे तक हाइवे बाधित रहा। मरकाटोला के पास बनाई गई नई सड़क को मरम्मत के चलते बंद कर दिया गया है। यह हादसा पुराने मोड वाली सड़क पर हुआ है।
इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई
मृतकों में एक उत्कर्ष जोशी जगदलपुर स्थित श्रीराम फाइनेंस में स्टेट लीगल हेड के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा मरने वालों में उत्कर्ष का भाई धनंजय जोशी, पिता नारायण दत्त जोशी व माता पूर्णिमा जोशी शामिल हैं। सभी मूल रूप से रानीखेत, उत्तराखंड के रहने वाले थे। उत्कर्ष की पत्नी व बेटा बिलासपुर में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि ये चारों बिलासपुर से कार लेकर बस्तर गए थे। लौटते समय धमतरी से आ रहा ट्रक मोड पर पलट गया।