Chhattisgarh News: बीजेपी नेता को मिली धमकी भरी पत्र, पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. दूसरी बार भी पत्र के जरिये धमकी मिली है. दोनों मामलों में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी |
जगदलपुर, Chhattisgarh News: पार्षद और बस्तर जिला भाजपा उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है। डाक से धमकी भरा पत्र मिलने की शिकायत योगेन्द्र पांडे ने पुलिस अधीक्षक से की है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कहा है कि शिकायत की जांच करायी जायेगी |एक फरवरी को पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में योगेन्द्र पांडे ने कहा है कि इसके पहले भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. दूसरी बार भी पत्र के जरिये धमकी मिली है. दोनों मामलों में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी |
घर के पते पर पत्र भेजकर दी धमकी
पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में उन्होंने बताया है कि एक फरवरी को उनके निवास स्थान सुभाष वार्ड के पते पर डाक के माध्यम से एक पत्र मिला, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार्टी पद छोड़ने की धमकी दी है. और उसे मार डालो.पांडे ने पुलिस को बताया है कि पहले वह निगम अध्यक्ष थे और पार्टी द्वारा सौंपी गई आधिकारिक जिम्मेदारियां निभा रहे थे। वर्तमान में वह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और दरभा मंडल के प्रभारी भी हैं। उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है |
इससे पहले 2003 से 2018 तक उन्हें पुलिस ने सुरक्षा दी थी
2018 में बिना किसी कारण के सुरक्षा हटा दी गई थी. लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए योगेन्द्र पांडे ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में पुलिस सुरक्षा की मांग की है |