Chhattisgarh News: आरोपी अयाज के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात
हत्या के आरोपी अयाज़ खान के दुकान में चला प्रशासन का बुलडोजर, हत्याकांड डकैती जैसे कई मामलों में था शामिल
कवर्धा.Chhattisgarh News: कवर्धा के लालपुर में साधराम हत्याकांड के मास्टरमाइंड अयाज खान की अवैध निर्माण दुकान पर आज सुबह प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. इस दौरान जिले के एसपी, एसडीएम, नगर निगम प्रशासन समेत भारी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर मौजूद रहे |
कवर्धा शहर के समीप ग्राम लालपुरकला निवासी
चरवाहा साधराम यादव (50) हत्याकांड के आरोपी के घर अवैध निर्माण पर प्रशासन ने आज गुरुवार सुबह 9 बजे बुलडोजर की कार्रवाई की है। राजस्व एवं नगर पालिका की टीम ने यह कार्रवाई आरोपी अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 18 बीच पारा कवर्धा के घर पर की है। इस दौरान शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. यह पहली बार है जब राज्य में किसी हत्या के आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है |
गौरतलब है कि कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव में
रविवार 21 दिसंबर की सुबह एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक का नाम साधराम यादव (50) था, जो कवर्धा के एक गौशाला में चरवाहे का काम करता था. घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया |
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात घटना स्थल पर मृतक और इन आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद सभी लोग मौके से भाग गये |
कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों के नाम सुफियान पिता इजराइल कुरेशी उम्र 21 वर्ष निवासी एकता चौक, इदरीश पिता खलील खान उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 आदर्श नगर, अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29 वर्ष हैं. बीच वार्ड क्रमांक 18 निवासी मो. पारा एवं महताब पिता अनवर खान उम्र 22 वर्ष निवासी नवाब मोहल्ला एवं एक नाबालिग।
रविवार देर रात चारों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया
नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. ये सभी आरोपी कवर्धा शहर के रहने वाले हैं. इसके अलावा पुलिस ने कल बुधवार को छठे आरोपी शेख रफीक उर्फ रिंकू पिता मेहबूब खान उम्र 40 वर्ष निवासी नवाब मोहल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |