छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव : स्थानीय नेताओं में से किसी को मौका नहीं मिला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शिमला : कांग्रेस ने आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला का नाम भी शामिल है। कांग्रेस हाईकमान की तरफ से जारी सूची के अनुसार पार्टी ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन व महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को तमिलनाडु, जयराम रमेश को कर्नाटक, अजय माकन को हरियाणा, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान और मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा को चुनावी मैदान में उतारा है।
राज्यसभा जाने की दावेदारी कर रहे दर्जन भर से अधिक स्थानीय नेताओं में किसी को मौका नहीं मिला है।
इसमें छत्तीसगढ़ के किसी नेता का नाम नहीं था। छत्तीसगढ़ से उच्च सदन में जाने के लिए पार्टी ने राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को चुना। रंजीत रंजन 10 नेताओं की सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार भी हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मौजूदा ताकत को देखते हुए दोनोे नेताओं का निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुना जाना तय है। नामांकन 31 मई को होगा। वह नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में उसी दिन विजेताओं की घोषणा भी कर दिया जाना है।
(जी.एन.एस)