Trending

Chhattisgarh Teacher Recruitment: आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती, 71 पदों के लिए आए 4762 आवेदन

रायपुर जिले के पांच नए और पुराने 22 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को जून में शिक्षक मिलेंगे। इन स्कूलों में 71 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आवेदन आमंत्रित किये गये थे.

रायपुर,Chhattisgarh Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती: राजधानी रायपुर जिले के पांच नए और पुराने 22 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को जून में शिक्षक मिलेंगे। इन स्कूलों में 71 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. भर्ती के लिए 4,762 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। अनुप्रयोगों काजांच के बाद 1,603 अभ्यर्थी पात्र हैं। वहीं हिंदी मीडियम से पढ़ाई होने, रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं होने, टीईटी क्वालिफाई नहीं होना और आयु की वजह से 2,282 को अपात्र किया गया है।

इसके अलावा अधूरे फॉर्म और जिन पदों पर रिक्तियां नहीं हैं

उनके लिए आवेदन करने वालों को भी अपात्र कर दिया गया है। ऐसे आवेदनों की संख्या 877 है। पात्र-अपात्र सूची पर अभ्यर्थी 28 मार्च तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अंतिम चयन सूची लोकसभा चुनाव के बाद जारी होने की संभावना है।

आत्मानंद स्कूलों में कई पदों पर होंगी भर्तियां

आत्मानंद स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, टीचर, लेक्चरर, पीटीआई और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद पर भर्तियां होंगी। भर्ती योग्यता के आधार पर होगी. इसमें लिखित परीक्षा या इंटरव्यू जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होगी. विभिन्न पदों के लिए मेरिट 10वीं, 12वीं, यूजी और पीजी में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। उसी के अनुरूप चयन किया जाएगा।

जैसे व्याख्याता के लिए पीजी का 50 प्रतिशत, यूजी का 30 प्रतिशत और 12वीं के प्राप्तांक का 20 प्रतिशत वेटेज होगा। शिक्षक में ग्रेजुएशन, बारहवीं, दसवीं और सहायक शिक्षक के लिए दसवीं-बारहवीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी।

शिक्षकों के अभाव में गुजरा पूरा वर्ष

कई स्कूलों में मुख्य विषय के शिक्षक नहीं है। शिक्षकों के अभाव में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को विषय की तैयारी करने में कठिनाई आई। स्कूल प्रबंधन ने लैब टेक्नीशियन की मदद से अथवा बगल के स्कूल के शिक्षक की मदद लेकर पाठ्यक्रम पूरा किया है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि सरकारी शिक्षक बनने के कारण संविदा में नियुक्त शिक्षकों ने बीच सत्र में छोड़कर चले गए, इस वजह से परेशानी हुई।

जिनके पद नहीं, उनके लिए भी आए आवेदन

आत्मानंद स्कूल की भर्ती में जिन पदों के लिए वैकेंसी नहीं थी, उनके लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस वजह से इन्हें अपात्र किया गया है। एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने और अपूर्ण होने की वजह से भी अपात्र घोषित किए गए हैं।

 

पदनाम संख्या पात्र अपात्र
प्रधान पाठक (प्रा.) 1 91 16
प्रधान पाठक (मी.) 1 145 35
असिस्टेंट ग्रेड तीन 1 34 926
सहायक शिक्षक 31 436 404
सहायक शिक्षक लैब 1 354 79
शिक्षक व्यायाम 1 21 95
शिक्षक गणित 4 165 161
शिक्षक विज्ञान 1 78 72
शिक्षक अंग्रेजी 12 22 106
शिक्षक सा. विज्ञान 7 60 50
व्याख्याता फिजिक्स 3 88 60
व्याख्याता गणित 1 84 83
व्याख्याता कामर्स 7 25 195
कुल- 71 1,603 2,282

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button