छत्तीसगढ़ टूरिज्म कॉन्क्लेव : भूपेश बघेल ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया
![](https://indiaedgenews.com/wp-content/uploads/2022/10/CM-BHUPESH-BAGHEL.jpg)
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में आयोजित छत्तीसगढ़ टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल हुए, और उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को आगामी 1 नवम्बर को 22 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर 23वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस के साथ ही राज्य का अंलकरण समारोह व राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का गरिमामय आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा।
(जी.एन.एस)