Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से राहत, इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है. रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान भी चार गुना बढ़ गया
रायपुर, Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में बदलाव हो रहे हैं। इसके साथ ही सुबह कोहरा भी छाया रहा। आज कई इलाकों में बारिश की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है |
मौसम विभाग के मुताबिक
आने वाले पांच दिनों में राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. इसके साथ ही प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की भी संभावना है. वहीं, ग्रामीण और बाहरी इलाकों में ठंड बरकरार है. वहीं सुबह घना कोहरा भी छाया रहा |
अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा इलाका
राजधानी रायपुर के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कांकेर सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा |